कैथल:गांव नरड़ में एक महिला ने दामाद पर जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. केलो देवी ने शिकायत में बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. दोनों बेटियाें की शादी गांव खुराना में हुई थी. उनकी एक बेटी अपने पति सूरजभान के साथ राधास्वामी कॉलोनी कैथल में रहती है. दामाद अक्सर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. जिसकी शिकायत कई बार पुलिस को भी दी गई थी. जिसके बाद उसकी बेटी मायके आ गई. करीब डेढ़ महीने से वह उनके साथ रह रही थी.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से माता-पिता और 6 साल के बच्चे की मौत