हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी को जहर देने मायके पहुंचा पति, मां ने बचाव किया तो उसे ही खिला दिया जहर - kaithal Husband tried to kill his wife

गांव नरड़ में एक मां ने अपनी बेटी के पति पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उनका दामाद उसकी बेटी को जहर खिलाने की कोशिश कर रहा था. जब वब उसे बचाने गई तो दामाद ने उसे ही जहर खिला दिया.

when the mother-in-law tried to save,  Son-in-law fed poison to mother-in-law
when the mother-in-law tried to save, Son-in-law fed poison to mother-in-law

By

Published : Jan 21, 2021, 12:00 PM IST

कैथल:गांव नरड़ में एक महिला ने दामाद पर जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. केलो देवी ने शिकायत में बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. दोनों बेटियाें की शादी गांव खुराना में हुई थी. उनकी एक बेटी अपने पति सूरजभान के साथ राधास्वामी कॉलोनी कैथल में रहती है. दामाद अक्सर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. जिसकी शिकायत कई बार पुलिस को भी दी गई थी. जिसके बाद उसकी बेटी मायके आ गई. करीब डेढ़ महीने से वह उनके साथ रह रही थी.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से माता-पिता और 6 साल के बच्चे की मौत

मंगलवार शाम को दामाद सूरजभान उनके घर आ गया और बेटी के साथ मारपीट करने लगा. वह उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगा. इतना कहते ही उसने अपनी जेब से सल्फास की शीशी निकाली और जबरदस्ती उसकी बेटी को खिलाने लगा. आपको बता दें कि जब उसकी मां अपनी बेटी को बचाने गई तो उसने उसकी मां को ही जबरन गोली खिला दी.

शोर सुनकर आस-पड़ोस के लाेग जमा हो गए और आरोपी दामाद बाइक गली में ही छोड़कर फरार हो गया. मां को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details