कैथल: प्रदेश में सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है.वहीं कैथल में कमीशन एजेंट के पास सरकार ने अभी तक गेहूं भरने के लिए बारदाना नहीं पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि कमीशन एजेंट सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल पर हैं. कमीशन एजेंट का कहना है कि गेहूं की खरीद के लिए उनके पास बारदाना नहीं पहुंचा है.जिसके चलते गेहूं की खरीद शुरू नही हो पाई है.
कैथल में किसान गेहूं लेकर मंडी पहुंच रहे है.लेकिन कमीशन एजेंटों के हड़ताल पर होने के कारण तुलाई नहीं हो पा रही है. बता दें कि सभी कमीशन एजेंट एकजुट होकर सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद निर्धारित की गई थी. लेकिन सरकार और प्रशासन की गेहूं की खरीद को लेकर कोई तैयारी नहीं है. जिसका खामियाजा कमीशन एजेंट और किसानों को उठाना पड़ रहा है.
कैथल की मंडी में नहीं हुई गेहूं की खरीद शुरू, किसानों को हो रही परेशानी - kaithal anaz mandi
प्रदेशभर में गेहूं की खरीद शुरू होने के बाद भी कैथल में किसानों को निराशा हाथ लग रही है. सरकार और कमीशन एजेंट के आपसी विरोध के कारण कैथल की मंडी में गेहूं की खरीद शुरू नहीं की गई है. जिसके चलते किसानों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कमीशन एजेंटों ने बताया कि सरकार और प्रशासन ने अगर उनकी मांगो पर ध्यान नही दिया तो उनकी हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. कमीशन एजेंटो का कहना है कि किसान हमारे परिवार के सदस्य हैं. हम नहीं चाहते की उन्हें किसी तरह की समस्या हो. उन्होंने बताया कि सरकार की गलत नीतियों का वो विरोध करते रहेंगे. उन्होंने किसानो से अपील करते हुए कहा कि वो मंडियों में गेहूं लेकर न आएं.
प्रदेश में एक तरफ किसानों को लॉकडाउन के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कैथल में सरकार और कमीशन एजेंटों के बीच जारी जंग में किसान को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कैथल की मंड़ी में गेहूं की खरीद नहीं होने के चलते किसानों को निराशा हाथ लग रही है. वहीं कमीशन एजेंट किसानों से मंड़ी में गेहूं ना लाने की अपील कर रहे हैं.