कैथल: सोमवार से पूरे हरियाणा में गेहूं की फसल की खरीद शुरू हो चुकी है. इस बीच गुहला चीका में किसानों के ऊपर बरसात आफत बनकर बरसी. गुहला चीका में बारिश ने गेहूं बेचने आए किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.
अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे किसानों की गेहूं की फसल भीग गई. बता दें कि किसानों का गेहूं आज ही के दिन हरियाणा सरकार द्वारा मंडियों में गेहूं की फसल की खरीद गई है.
गुहला चीका में बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी ये भी जानें- कैथल: आनज मंडी में मजदूरों ने सरकार के साथ काम करने से किया इंकार
बता दें कि गुहला चीका में बरिश से मंडी में रखी गेहूं की फसल भीग गई. एक तरफ कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन से किसान परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ ये बेमौसम बरसात किसानों की मुश्किले बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि कैथल में आढ़ती हड़ताल पर चल गए है. आढ़तियों के साथ मजदूर भी काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण सरकारी एजेंसी भी गेहूं की खरीद नहीं कर पा रही है. इससे भी किसानों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.