हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोलमाल ! 10 रुपये की पानी की बोतल का 30 रुपये का बिल पास करवाया - आरटीआई

कैथल में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में प्रयोग हुए पानी के विवादित बिलों को पास करने के मामले में डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसई को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

scam in haryana

By

Published : Jul 30, 2019, 7:31 PM IST

कैथल: जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 200 एमएल की बिसलेरी की बोतल 8 रुपये प्रति बोतल खरीदी गई. इसके अलावा 500 एमएल पानी की बोतल 30 रुपये की खरीदी गई, जबकि बाजार में 500 एमएल की पानी की बोतल कीमत 10 रुपये प्रति बोतल है. आरटीआई कार्यकर्ता जयपाल ने आरटीआई लगाकर कार्यक्रम के बिल मांगे थे जिसमें ये खुलासा हुआ है.

यहां देखें वीडियो.

इसके अलावा जांच अधिकारी उस समय चौंक गए जब बाजार में पता करने पर पता चला कि 200 एमएल की बिसलेरी की बोतल बाजार में मिलती ही नहीं है. मामला उजागर होने पर बिल जारी करने वाले ठेकेदार एवं पास करवाने वाले जेई के खिलाफ जांच शुरू हुई थी और जांच अधिकारियों ने आरोप सही पाए तो रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त को भेज दी थी.

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने संबंधित जेई, एसडीओ व ठेकेदार के खिलाफ जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता को विभागीय कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं, लेकिन अधीक्षक अभियंता (एसई) देवीलाल का कहना है कि वे मामले की दोबारा एक्सईएन से जांच करवाएंगे, क्योंकि यह मामला उनके ही अधीन आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details