कैथल:शहर के जींद रोड पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुए डबल मर्डर (haryana double murder) के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में वांछित 1 लाख रुपये के ईनामी मोस्ट वांटेड आरोपी राजेश को सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अतिरिक्त सीआईए-1 पुलिस द्वारा इस आरोपी को शरण देने वाले 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
सभी आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किए जांएगे, जहां से आरोपी राजेश का व्यापक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 सितंबर को हाउसिंग बोर्ड मॉडल टाउन कैथल में एक दंपति का मर्डर हुआ था. जिस बारे में थाना शहर कैथल में मृतक के पुत्र पुनीत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-करनाल पुलिस के हत्थे चढ़े यूरो, डॉलर वाले शातिर चोर, लाखों की नकदी भी बरामद
उक्त मामले में वांछित आरोपी राजेश पुत्र ईश्वर सिंह निवासी डोहर की गिरफ्तारी के लिए कैथल पुलिस की कई टीमें निरंतर प्रयासरत थी. पुलिस टीमों द्वारा निरंतर रुप से आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी. आरोपी राजेश के बारे में सूचना देने पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा, पंचकूला द्वारा 1 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा भी की गई थी. सोमवार की सुबह इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में सीआईए-1 की टीम द्वारा गांव ठरवी जिला फतेहाबाद में खेतों से आरोपी राजेश को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया.