कैथल:अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद जिमखाना क्लब में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति लगातार डगमगा गई है. यहां तक कि हरियाणा पर एक लाख 98 हजार करोड़ का कर्ज सरकार ने चढ़ा कर जनता को कर्जे में डुबो दिया है,जबकि प्रदेश में लगातार व्यापार और उद्योग धंधे ठप होते जा रहे हैं.जिसके कारण प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, जबकि सरकार उद्योगों के माध्यम से 75% बेरोजगारों को नौकरी में आरक्षण देने की बात कर रही है.
बीजेपी पर व्यापर मंडल पर लगाए अनदेखी के आरोप उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किसी प्रकार की योजना नहीं बना रही. ना ही सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों को सस्ती जमीन, बिजली के बिलों में सब्सिडी, कम ब्याज पर लोन देने और टैक्स में किसी प्रकार की कमी तक नहीं कर रही. तो ऐसे में कोई उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगाने की गलती नहीं करेगा.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में किसी भी कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित
बजरंग गर्ग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेलों की कीमतों में गिरावट आ रही है. उस हिसाब से भारत में डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई गिरावट नहीं आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ने से जनता की जेब पर बोझ पड़ रहा है.