हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में मतदाताओं को VVPAT और EVM की जानकारी देगा ये 'जागरूकता वाहन' - कैथल मतदाता जागरूकता

कैथल विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी कमलप्रीत कौर ने जागरूकता वाहन को रवाना किया. ये वाहन लोगों को वीवीपैट और ईवीएम की जानकारी देगा.

voter awareness program in kaithal

By

Published : Oct 2, 2019, 6:41 PM IST

कैथल: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोग वोटिंग करें इसके लिए कैथल निर्वाचन आयोग ने जिले में जागरूकता वाहन रवाना किया है जो लोगों को वोट डालने की जानकारी देगी. साथ ही लोगों को उनके वोट के अधिकार भी बताए जाएंगे.

277 गांव में जाएगा जागरूकता वाहन

साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विशेष वाहन कैथल उपमंडल के सभी गांवों के साथ-साथ शहर के सभी वार्डों में जाएगा. इस विशेष वाहन में मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की गई है. इसके साथ-साथ हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विशेष वाहन जाएगा, जो जिला के 277 गांवों को कवर करेगा.

जागरूकता वाहन, देखें वीडियो

लोगों के मिलेगी वोट करने की जानकारी

मास्टर ट्रेनर मतदाताओं को चुनाव से जुड़ी हर जानकारी देंगे. इसके साथ-साथ मौके पर ही उनसे वोट डालने की प्रक्रिया की रिहर्सल करवाई जाएगी. साथ ही लोगों को वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. आम जन को वीवीपैट के माध्यम से उनके वोट की सही जगह पर डलने की जानकारी मिलेगी, जिससे के 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपना वोट डाल सकें.

ये भी पढ़ें:-कैथल: कैलाश भगत ने नहीं छोड़ी बीजेपी, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले- मैं पार्टी के साथ

कैथल में मतदाता

कैथल विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख एक हजार 638 मतदाता हैं, जिनमें से एक लाख 7 हजार 319 पुरुष तथा 94 हजार 319 महिला मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 208 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. कैथल विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 843 दिव्यांग मतदाता हैं. सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और छोडने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ-साथ मतदान में मदद के लिए वॉलिंटियर्स की की नियुक्ति की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details