कैथल: हरियाणा में बुधवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में 9 जिलों में मतदान हुआ. इन 9 जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान के दौरान कई जगहों पर लड़ाई-झगड़े की खबरें भी सामने आई. इसके अलावा बूथ कैपचरिंग और फर्जी वोट डालने के मामले भी सामने आए. ऐसा ही मामला कैथल जिले के पूंडरी कस्बे से सामने आया. सिरसल गांव में सोमा देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार ममता देवी को 16 वोटों से पराजित किया है.
जिसके बाद हारने वाली उम्मीदवार के समर्थकों ने विजेता की जीत पर कई सवाल उठा दिए. हारने वाली उम्मीदवार के समर्थकों का आरोप है कि गांव के जो लोग विदेशों में हैं, जीतने वाले उम्मीदवार के समर्थन में उनके वोट फर्जी (fake voting in sirsal village) तरीके से डाले गए हैं. जिससे उम्मीदवार की फर्जी वोटों के चलते जीत हुई है. इस बात को लेकर देर रात तक दोनों पार्टियों के बीच जमकर हंगामा हुआ.