हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में हारी हुई उम्मीदवार के समर्थकों ने किया हंगामा, सरपंच चुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप - सरपंच चुनाव कैथल में फर्जी वोटिंग

वीरवार को कैथल के सिरसल गांव (sirsal village kaithal) में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत चुनाव में फर्जी वोटिंग हुई. इसकी को लेकर ग्रामीणों ने जांच की मांग की है.

fake voting in sarpanch election kaithal
fake voting in sarpanch election kaithal

By

Published : Nov 3, 2022, 4:27 PM IST

कैथल: हरियाणा में बुधवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में 9 जिलों में मतदान हुआ. इन 9 जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान के दौरान कई जगहों पर लड़ाई-झगड़े की खबरें भी सामने आई. इसके अलावा बूथ कैपचरिंग और फर्जी वोट डालने के मामले भी सामने आए. ऐसा ही मामला कैथल जिले के पूंडरी कस्बे से सामने आया. सिरसल गांव में सोमा देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार ममता देवी को 16 वोटों से पराजित किया है.

जिसके बाद हारने वाली उम्मीदवार के समर्थकों ने विजेता की जीत पर कई सवाल उठा दिए. हारने वाली उम्मीदवार के समर्थकों का आरोप है कि गांव के जो लोग विदेशों में हैं, जीतने वाले उम्मीदवार के समर्थन में उनके वोट फर्जी (fake voting in sirsal village) तरीके से डाले गए हैं. जिससे उम्मीदवार की फर्जी वोटों के चलते जीत हुई है. इस बात को लेकर देर रात तक दोनों पार्टियों के बीच जमकर हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव नतीजे: खलीला माजरा गांव टॉस से हुआ सरपंच का चुनाव, 81 फीसदी से ज्यादा मतदान

पुलिस की तरफ से विवाद बढ़ता देख सरकारी स्कूल का मैन गेट बंद कर दिया गया. जिससे खफा होकर ग्रामीणों ने चुनाव संपन्न होने के बाद कागजों पर साइन नहीं किए. गांव के सैकड़ों लोगों का आरोप था कि जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने उनके समाज के विदेशों में बैठे युवकों के नाम पर फर्जी तरीके से वोटिंग की है. जिस कारण उनकी जीत हुई है. इस मामले को लेकर जब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैथल संगीता तेतरवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी. यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details