कैथल:दो दिन पहले गांव सांगण में साधु पर हमला हुआ था, उस साधू की पीजीआई में मौत हो गई थी, लेकिन 2 दिन बीतने के बाद भी उसके हत्यारों को पकड़ा नहीं गया. जिसके विरोध में आज कैथल के साधु समाज के लोग कैथल पुलिस अधीक्षक और कैथल उपायुक्त से मिले.
इस मामले में गांव के साधु दूज गिरी ने बोलते हुए कहा कि उन लोगों ने जो गांव की जमीन मंदिर के नाम है. उसके लिए विवाद किया था और उस जमीन को हथियाने के लिए ही इस साधु की हत्या की. उनका आरोप है कि अगर पुलिस चाहती तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन पुलिस ने साधू को वहीं पड़े रहने दिया और एंबुलेंस का इंतजार करते रहे. लोगों का आरोप है कि कुछ राजनीतिक कारणों के कारण ही उन हत्यारों को पकड़ा नहीं जा रहा.
लोगों ने दी अनशन करने की चेतावनी