कैथल:जिला कैथल (Kaithal) के गांव फिरोजपुर के निवासी जल निकासी की समस्या से परेशान हैं. बारिश की वजह से पूरे गांव में पानी भरा (Water logging) हुआ है, लेकिन उनकी सुनावाई करने वाला नहीं है. लोगों का कहना है कि ये समस्या आज की नहीं है. सालों से वो इस नरक में जीने को मजबूर हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपनी परेशान बीडीपीओ से लेकर डीसी तक को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उनकी गुहार किसी नहीं सुनी.
लोगों का कहना है कि जलभराव की वजह से लोगों को अपने ही घरों में रहना मुहाल कर रखा है. कई बार मूसलाधार बारिश की वजह से इलाके में ज्यादा पानी भर जाता है, कई बार तो घरों में भी पानी घुस जाता है. ऐसे में ग्रामीणों का खाना पीना भी मुहाल हो जाता है. यहां तक की लोगों के घरों की नींव में पानी घुसने की वजह से दीवारों में भी दरार पड़ने लगी है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.