हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में एसएचओ की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन, रिश्वत के आरोप में विजिलेंस ने किया गिरफ्तार - Haryana Latest News

कैथल में आज लघु सचिवालय में विजिलेंस विभाग के खिलाफ कैथल शहर के सामाजिक संस्थाएं और लोगों ने चीका के एसएचओ की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. विजिलेंस विभाग ने बुधवार को चीका थाने में तैनात एसएचओ (Vigilance Team Arrested sho in Kaithal) जयवीर सिंह को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया था.

कैथल में एसएचओ के गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
Vigilance Team Arrested sho in Kaithal

By

Published : Feb 3, 2022, 9:47 PM IST

कैथल: आज लघु सचिवालय में विजिलेंस विभाग के खिलाफ कैथल शहर के सामाजिक संस्थाएं और लोगों ने चीका के एसएचओ की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. विजिलेंस विभाग ने बुधवार को चीका थाने में तैनात एसएचओ जयवीर सिंह को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार (Vigilance Team Arrested sho in Kaithal) करने के लिए पहुंची थी. बता दें कि विजिलेंस विभाग ने बुधवार को चीका थाने में तैनात एसएचओ जयवीर सिंह को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी.

जिसके बाद सामाजिक संस्थाएं और लोगो ने लघु सचिवालय के विरोध प्रदर्शन किया. विजिलेंस टीम ने एसएचओ जयवीर सिंह से चार घंटे तक पूछताछ की गयी लेकिन विजिलेंस विभाग को रिश्वत की राशि बरामद नहीं हो सकीं. वहीं गिरफ्तारी के भनक लगते ही शहर के लोग ने विजिलेंस विभाग टीम के ऑफिस का घेराव किया प्रदर्शनकारियों का कहा कि जयवीर सिंह एक ईमानदार अधिकारी हैं और उनको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें -मनोहर सरकार को झटका: निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक

प्रदर्शन देखते हुए जिला उपायुक्त पीछे के दरवाजे से बाहर निकल रहे थे तब पत्रकारों ने प्रदर्शन के बारे में जानना चाहा पर उपायुक्त ने पत्रकारों से भड़कते हुए बोला की रोटी भी नहीं खाने दोंगे क्या. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कैथल के पुलिस अधीक्षक और विजिलेंस विभाग के डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद एसएचओ को विजिलेंस विभाग की टीम अंबाला लेकर रवाना हुई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details