हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह की रैली में खुली 'स्वच्छ भारत' और 'प्लास्टिक फ्री' अभियान की पोल

ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंच कर रैली स्थल का जायजा लिया. इस दौरान हमें जगह-जगह प्लास्टिक की बोतलें बिखरी पड़ी दिखाई दी.

शाह के संबोधन के बाद ईटीवी भारत ने किया रैली स्थल का दौरा

By

Published : Oct 9, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 5:15 PM IST

कैथल:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला के गढ़ कैथल से अपनी चुनावी रैली की शुरूआत की. अमित शाह ने कैथल में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. बीजेपी की इस विशाल रैली के बाद ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंच कर रैली स्थल का जायजा लिया. इस दौरान हमें जगह-जगह प्लास्टिक की बोतलें बिखरी पड़ी दिखाई दी.

रैली में प्लास्टिक का इस्तेमाल
जब से देश में बीजेपी सरकार बनी है तभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बड़े नेता स्वच्छ भारत अभियान और प्लास्टिक मुक्त भारत का नारा देते रहे हैं, लेकिन आज कैथल में उनकी इस रैली में सारे वादे हवाई वादे होते दिखाई दिए. आज कैथल में अमित शाह की रैली में खुलेआम प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया गया. जनसभा में किसी भी तरह की इकोफ्रेंडली व्यवस्थाएं नहीं की गई थी. जनसभा में आए लोगों ने जमकर प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया.

शाह के संबोधन के बाद ईटीवी भारत ने किया रैली स्थल का दौरा

पीएम की इकोफ्रेंडली रैली
बता दें कि कुछ समय पहले हरियाणा के रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली थी जहां पर उन्होंने इकोफ्रेंडली की थी और जो पीने के पानी का प्रबंध था वो कई हजार घड़ों में किया गया था. वहीं आज कैथल की रैली में प्लास्टिक का भरपूर इस्तेमाल किया गया. इससे कहीं ना कहीं ये भी साफ होता है कि बीजेपी के नेता सिर्फ दिखावे के लिए ही दावे करते है कि स्वच्छ भारत हम बना रहे हैं लेकिन धरातल की सच्चाई कुछ और ही है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में अमित शाह ने अलापा कश्मीर का राग, बोले- 70 साल बाद कश्मीर के साथ इंसाफ हुआ

14 अक्टूबर को भी हरियाणा दौरे पर रहेंगे अमित शाह
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 9 के बाद 14 अक्टूबर को चार रैलियां करेंगे. बताया जा रहा है कि शाह 14 अक्टूबर को टोहाना में स्थानीय विधानसभा के साथ ही रतिया और नरवाना विधानसभा की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. उसी दिन दोपहर एक बजे अमित शाह पंचकूला में कालका और पंचकूला विधानसभा की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

पंचकूला में जनसभा को संबोधित करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करनाल पहुंचेंगे. करनाल में वे इंद्री, असंध और नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करेंगे. शाह की चौथी रैली बादशाहपुर में होगी, जहां वह गुरुग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और बादली विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर आज करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में मागेंगे वोट

Last Updated : Oct 9, 2019, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details