हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमेरिका-ईरान विवाद का चावल उद्योग पर बुरा असर, हरियाणा के निर्यातकों की बढ़ी चिंता - अमेरिका-ईरान विवाद भारतीय बासमती चावल उद्योग

यूरोप में भारतीय चावल पर पहले ही बैन है. अब अरब देशों में आए संकट के कारण निर्यातकों में चिंता है. उन्हें डर है कि उनके साथ हुए सौदों के तहत चावल नहीं बिका तो उन्हें भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही भविष्य में चावल उत्पादक किसानों पर भी इस घटनाक्रम का असर हो सकता है.

haryana basmati rice millers
अमेरिका-ईरान विवाद का चावल उद्योग पर बुरा असर

By

Published : Jan 10, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 1:34 PM IST

कैथलःअमेरिका-ईरान विवाद का भारतीय बासमती चावल उद्द्योग पर बहुत बुरा असर हुआ है. विवाद शुरू होते ही हरियाणा सहित देश भर के निर्यातकों का 50 हजार टन से अधिक बासमती चावल बंदरगाहों पर फंस गया है. अब ना केवल बाहरी खरीददारों बल्कि स्थानीय निर्यातकों ने भी अपनी शिपमेंट रोक दी है. चावल निर्यातक एसोसिएशन ने भी अगले कुछ दिनों तक चावल ना भेजने की सलाह दी है.

इस घटनाक्रम के कारण कैथल जिले की मंडियों में बासमती धान की कीमतों में 150 रुपये से 300 रूपये तक की कमी आ गई है. वहीं चावल की कीमतों में भी 300 रुपये प्रति क्विंटल तक की कमी दर्ज की गई है. यूरोप में पहले से ही भारतीय चावल निर्यात पर बैन है, अब अरब देशों में चावल निर्यात करीब-करीब बंद होने से निर्यातकों को भारी नुकसान हो सकता है.

अमेरिका-ईरान विवाद का चावल उद्योग पर बुरा असर

ईरान-ईराक और दुबई तक रुकी शिपमेंट
कैथल में चावल निर्यातक व हरियाणा राईस मिलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि यूरोप में चावल पहले से ही बंद था. ईरान के साथ पहले से ही इश्यू चल रहा था. अब जो घटनाक्रम हुआ है उसके कारण ईरान-ईराक, दुबई तक भी शिपमेंट रोक दी गई है. यहां बासमती चावल का निर्यात हो रहा था. जिसमें 1121 की पूरी की पूरी मार्केट शामिल है। उनके भी करीब 100 कंटेनर बंदरगाह पर पहुंच चुके हैं. जिन्हें आगे भेजने से फिलहाल रोक लिया गया है और जब तक 100 % पेमेंट नही की जाती तब तक नही भेजेगे चावल.

बंदरगाह पर फंसे 50 हजार टन चावल
करीब 50 हजार टन से अधिक का चावल बंदरगाहों पर लटकानिर्यातक सूत्रों के अनुसार पूरे देश से करीब 36 चावल निर्यातकों ने अपने चावल का निर्यात रोक लिया है. इनके करीब 50 हजार टन चावल के कंटेनर बंदरगाह पर फंस गए हैं. साथ ही बाहर से खरीददारों ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. एक अनुमान के अनुसार हर तीसरे दिन एक समुद्री जहाज चावलों से भरकर इन देशों में जा रहा था। जो अब बंद हो गया है.

ये भी पढ़ेंः खेत में नहीं चल पा रहा था कोई कृषि यंत्र, किसान ने खुद बैल बन जोत डाला खेत

बाजार में चावल के दाम गिरे
वैश्विक स्तर पर चल रही उठापठक का असर अनाज मंडियों में बिक रहे बासमती धान पर हुआ है. दो दिन के भीतर-भीतर 1121 के दामों में 150 रुपये से 300 रूपये तक की कमी आई है. ये 3050 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा था, जो इस समय कम होकर 2900 रुपये व 2800 रूपये तक आ गया है. वहीं निर्यातक अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि चावल तीन दिन पूर्व 5500 रुपये प्रति क्विंटल थे, जो पिछले 3 दिनों में कम होकर 5200 प्रति क्विंटल तक आ गए हैं.

Last Updated : Jan 10, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details