हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: खेत में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच - कैथल में मिला अज्ञात का शव

क्योड़क गांव में अधेड़ का शव मिला है. शव खेत से बरामद किया गया है. फिलहाल मृतक की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

unknown dead body found in kaithal
खेतों में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

By

Published : Jan 13, 2020, 10:39 AM IST

कैथल: क्योड़क गांव के खेतों से अज्ञात शव बरामद किया गया है. शव को सबसे पहले प्रेम सिंह नाम के शख्स ने देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

खेत में पड़ा मिला अधेड़ का शव
स्थानीय निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि वो सुबह करीब 9 बजे खेत में काम करने जा रहा था. इस दौरान उसे खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा. प्रेम सिंह ने शव की सूचना सरपंच को दी. जिसके बाद सरपंच ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज किया है.

खेत से अधेड़ का शव बरामद

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर, 1500 से ज्यादा दुकानें तैयार

मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

वहीं जांच अधिकारी रामलाल ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 70 साल की है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

रामलाल ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी कोई चोट का निशान नहीं है. ऐसा हो सकता है कि मृतक का पैर फिसल गया है, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details