कैथल: हरियाणा में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. कैथल में भी आज कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और पानीपत की बताई जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि यह 2 दिन पहले ही कैथल पहुंचे थे. पहुंचने के बाद ही स्वस्थ विभाग की टीम के की तरफ से इन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इनको इसोलटे करने के लिए लेकर गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इनके परिवार वालों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा और जो भी लोग इनके संपर्क में आए हैं उन सभी को भी क्वारंटाइन किया जाएगा.
मरीजों के इलाके होंगे सील
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिस एरिया से संक्रमण के केस आए हैं उन दोनों एरिया को पुलिस प्रशासन की तरफ से सील किया जाएगा. वहीं प्रशासन की तरफ से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कैथल के एक निजी बैंक में 2 कर्मचारी कार्यरत हैं जो कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे. उनकी दो दिन पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक्सिस बैंक के कर्मचारियों को भी आइसोलट किया गया है.