हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में मिले दो नए कोरोना मरीज, पानीपत और दिल्ली ट्रैवल हिस्ट्री - कैथल कोरोना अपडेट

कैथल में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब उन मरीजों के इलाकों को सील किया जाएगा.

two new corona positive found from kaithal district
कैथल में मिले दो नए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 15, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:51 PM IST

कैथल: हरियाणा में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. कैथल में भी आज कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और पानीपत की बताई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि यह 2 दिन पहले ही कैथल पहुंचे थे. पहुंचने के बाद ही स्वस्थ विभाग की टीम के की तरफ से इन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इनको इसोलटे करने के लिए लेकर गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इनके परिवार वालों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा और जो भी लोग इनके संपर्क में आए हैं उन सभी को भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

मरीजों के इलाके होंगे सील

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिस एरिया से संक्रमण के केस आए हैं उन दोनों एरिया को पुलिस प्रशासन की तरफ से सील किया जाएगा. वहीं प्रशासन की तरफ से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कैथल के एक निजी बैंक में 2 कर्मचारी कार्यरत हैं जो कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे. उनकी दो दिन पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक्सिस बैंक के कर्मचारियों को भी आइसोलट किया गया है.

पूरे प्रदेश में नहीं थम रहे मामले

प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार दोपहर तक हरियाणा से 119 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7327 हो गई हैं. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

प्रदेश में अब तक 1 लाख 87 हजार 817 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 74 हजार 552 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 938 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 40.99%हो गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव रेट 4.03% हो गया है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बिना SLC के भी सरकारी स्कूल में हो सकेगा एडमिशन

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details