कैथल: सीआईए-1 पुलिस ने बुधवार को गांव भुसला क्षेत्र से दो व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ काबू किया. आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो अवैध देशी पिस्तौल बरामद करके थाना चीका में शस्त्र अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों को अवैध असला सप्लाई करने वाले उनके साथी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, जबकि दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतू विशेष मुहीम चलाई हुई है. जिसके अंतर्गत सीआईए-1 की टीम थाना चीका अंतर्गत क्षेत्र में गश्त करते हुए गांव मंझेड़ी में मौजूद थी.
ये भी पढ़ें-गोहाना में सरपंच कार्यालय पर चली गोलियां, एक युवक की मौत