कैथल: जिले में फर्जी पुलिस कर्मचारी (fake policeman in kaithal) बनकर लोगों से रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. खबर है कि दो शख्स खुद को पुलिस अधिकारी बनाकर 8 साल से सट्टा लगाने वालों से मंथली वसूल रहे थे. शिकायतकर्ता के मुताबिक शुरू में दोनों शख्स के साथ कुछ असली पुलिस वाले भी आते थे. जिनमें से एक राजेश नाम के पुलिस कर्मचारी को शिकायतकर्ता पहचानते हैं.
फर्जी पुलिस वाला बन लोगों से की अवैध वसूली, अधिकारियों पर कार्रवाई ना करने का आरोप - कैथल में मंथली वसूली
कैथल में फर्जी पुलिसकर्मी (fake policemen in kaithal) बनकर लोगों से रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस दोनों फर्जी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक शुरू में उगाही करने राजेश नाम का पुलिस कर्मी आता था. उसके बाद राजेश ने दोनों फर्जी पुलिसवालों को उगाही के पैसे देने को कहा. इस तरह से पिछले 8 सालों से मंथली वसूली का ये खेल चलता आ रहा था. इस बारे में शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने इस बारे सीआईए के इंचार्जों से भी बात की. उन्होंने आरोपियों को पहचानने से मना कर दिया. उसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत कैथल के एसपी मकसूद अहमद को दी.
जिसके बाद जैसे ही दोनों आरोपी शिकायतकर्ता से पैसे लेने आए तो, शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसपी को दी और एसपी ने उसी समय अपने कर्मचारी भेज कर उन पर कार्रवाई करवाने के आदेश दिए, लेकिन कैथल सिटी पुलिस ने दोनों फर्जी पुलिसवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच पुलिस ने केवल लड़ाई झगड़ा होने की हल्की सी धारा लगाकर पूरे मामले को ही दबा दिया.