कैथल: सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और एएसआई प्रदीप कुमार की टीम ने सहारनपुर यूपी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. 26 जून की देर रात दिल्ली रोड छिंदबाणा मोड के पास पुलिस ने चेकिंग के लिए जब दो गाड़ियों को रोकने का इशारा किया तो दोनों कार वापस भागने लगी. अलग-अलग दिशा में जा रही कारों का पुलिस की टीम ने पीछा किया. जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को काबू किया.
27 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-टू और सहारनपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान फरमान वासी बैगी नाजर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी और काला उर्फ गुलशेर उर्फ बालु वासी पभारी जिला यमुनानगर के रुप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से एक महेंद्रा पीकअप, बलेरो गाड़ी, 12 बोर गन, 3 जिंदा कारतूस, एक चले कारतूस का खोल बरामद हुआ है.