गुहला चीका:सीआईए-1 पुलिस की तरफ से गांव भुसला क्षेत्र से दो असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके कब्जे से 315 बोर के 2 देशी पिस्तौल बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों को अवैध असला स्पलाई करने वाले उनके साथी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, जबकि दोनों आरोपी 10 फरवरी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये.
अवैध पिस्तौल रखने के जुर्म में दो आरोपी गिरफ्तार, देखिए वीडियो पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष मुहीम चलाई गई है. जिसके अंतर्गत सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की टीम थाना चीका अंतर्गत क्षेत्र में गश्त करते हुए गांव मंझेड़ी मौजूद थी.
ये भी पढ़ें:हिसार: गांव खानपुर में ट्रैक्टर चुरा ले गए चोर, CCTV में कैद वारदात
सूत्रों से गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गांव भुसला में शराब ठेका के नजदीक खड़े संदिग्ध कृष्ण उर्फ लाडी निवासी भुसला को दबिश देकर काबू कर लिया गया. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ.
मौके पर पहुंचे सीआईए-1 के हवलदार रणदीप सिंह द्वारा आरोपी को शस्त्र अधिनियम तहत गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि गुरजैंट उर्फ जैंटी निवासी भुसला के पास भी अवैध पिस्तौल है, वे अपने एक साथी से एक साथ दो अवैध देशी कट्टे लेकर आए थे.
ये भी पढ़ें:जींद: प्रॉपर्टी आईडी के लिए नगर परिषद कर्मचारी ने ली रिश्वत, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
एचसी रणदीप की तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देकर छापामारी करते हुए आरोपी जैंटी को गांव क्षेत्र से काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी निशानदेही पर उसके मकान से पुलिस द्वारा 315 बोर का अवैध देशी पिस्तौल बरामद कर लिया गया. दोनों आरोपी बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये.
ये भी पढ़ें:करनाल: मुठभेड़ में इनामी बदमाश की मौत, परिजनों के पुलिस पर गंभीर आरोप