हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में ट्रॉले ने कैंटर को मारी टक्कर, एक कांवड़िये की मौत, 3 घायल

शनिवार का दिन हरियाणा में कांवड़ियों के लिए बुरा साबित हुआ. कैथल में जहां ट्रॉले ने कैंटर को टक्कर मार दी वहीं महेंद्रगढ़ में ट्रक ने कांवड़ियों को कुचल दिया. इन हादसों में दो लोगों की मौत (Kanwariya died in Kaithal) हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये.

road accident with kanwariyas in kaithal
road accident with kanwariyas in kaithal

By

Published : Jul 23, 2022, 6:46 PM IST

कैथल: कैथल में अल सुबह एक ट्राले ने कैंटर को टक्कर मार दी. कैंटर में कांवड़िए सवार थे. टक्कर इतनी जोर की थी कि कांवड़िए की दबकर मौत हो गई और तीन घायल हो गए. हादसा शनिवार सुबह गांव क्योड़क से आगे टोल टैक्स के नजदीक हुआ. बताया जा रहा है कि हिसार से कैंटर में सवार हो कर 20 लोग कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. सुबह गांव क्योड़क से तीन किलोमीटर आगे एक नाके पर वह चाय पीने के लिए रुके. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रॉले ने उनके कैंटर को टक्कर मार दी. टक्कर में कैंटर सड़क किनारे बने गड्ढों में पलट गया. दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

आधे घंटे बाद जब कैंटर को गड्ढों से निकाला गया तो एक युवक एक बोरी के नीचे दबा हुआ मिला. जिसे तुरंत अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम आशीष बताया जा रहा है, जो हिसार का रहने वाला है. मृतक परिवार का इकलौता बेटा था और पहली बार कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहा था. पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दूसरी तरफ शनिवार को ही हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार डंपर ने पांच कांवड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे में एक कांवड़िए (Road Accident In Mahendragarh) की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. मृतक समेत 4 कांवड़िये हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक घायल राजस्थान का रहने वाला है. घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details