कैथल: जिले में मासिक कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की मीटिंग में 14 मामले रखे गए. जिसमें से तीन मामले पुराने लंबित थे और 11 नए मामले. मंत्री द्वारा मीटिंग में सभी को निपटारा कर दिया गया. पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं का कष्ट निवारण समिति की बैठक में मौके पर ही निपटान किया गया.
वहीं पर मंत्री कई कर्मचारी व अधिकारियों पर गुस्सा होते हुए भी दिखाई दिए. ऐसे कई मामले थे जिनमें अधिकारियों की तरफ से आम व्यक्ति को प्रताड़ित किया जा रहा था. एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें वृद्ध महिला की पेंशन नहीं बनाई जा रही थी. पिछले काफी समय से वह विभाग के चक्कर काट रहे थे लेकिन कुछ कर्मचारी के चलते उनकी पेंशन बनने का काम लंबित रखा हुआ था.
लापरवाही के आरोप में एक कर्मी सस्पेंड
जब यह मामला मंत्री मूलचंद शर्मा के सामने रखा गया उन्होंने मामले के बारे में जानकर पता चला कि इसमें कर्मचारी की लापरवाही है जिसके कारण वृद्ध महिला को पेंशन से वंचित रखा हुआ था. मंत्री ने मौके पर ही सुरेंद्र नाम के कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया और कैथल के सभी कर्मचारी व अधिकारी को चेतावनी दी कि अगर किसी भी अधिकारी की वजह से आम नागरिक प्रताड़ित होता है उसके काम में देरी होती है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हरियाणा की जनता को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े. जो भी सरकार की सुविधाओं उनको मिल रही है वह सही तरीके से मिले, उसमें कोई देरी ना हो.
1500 नई बसें होंगी शामिल- मूलचंद शर्मा
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि रोडवेज के बेड़े में 1500 नई बसें शामिल की जाएंगी और 31 तारीख तक 20 वोल्वो बस और 150 पिंक बस, 190 और 480 बस किलोमीटर स्कीम के तहत रोडवेज के बेड़े में नई बसें डाली जाएंगी. पहले यह 37 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से शामिल होनी थी, लेकिन अब यह 26.90 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी.