हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: किसानों और आढ़तियों के बीच मारपीट के बाद आढ़तियों ने शुरू की हड़ताल - कैथल नई मंडी में मारपीट

किसान द्वारा सब्जी मंडी में आकर ग्राहकों को सीधे तौर पर सब्जी बेचने के विरोध में सब्जी मंडी के आढ़तियों ने बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी है.

धरने पर बैठे आढ़ती

By

Published : Aug 7, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 10:49 PM IST

कैथल: किसानों ने सब्जी मंडी में आकर ग्राहकों को सीधे तौर पर सब्जी बेचने के विरोध में सब्जी मंडी के आढ़ती बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

आरोप है कि किसान बिना आढ़त दिए मंडी में सब्जी बेच रहे थे. रोकने पर एक आढ़ती से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. वहीं दूसरी तरफ किसान ने भी आढ़तियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी थी. आरोप है कि आढ़ती उस पर वसूली का दबाव बना रहे थे. उसने रुपये नहीं दिए तो मारपीट की.

किसानों और आढ़तियों के बीच मारपीट के बाद आढ़तियों ने शुरू की हड़ताल

जिसके बाद 5 अगस्त को कैथल मार्केट कमेटी सचिव ने एक लैटर जारी किया था. इस लैटर में दुकानदारों और आढ़तियों को आदेश दिए गए थे कि सब्जी मंडी में जो कॉमन प्लेटफार्म है वो केवल कृषि उत्पादन डालने के लिए बनाया गया है. इस प्लेटफार्म पर केवल किसानों की ओर से ही सब्जी और फ्रूट रखा जाएगा.

इस लैटर में ये भी कहा गया था कि अगर कॉमन प्लेटफार्म में कोई भी रेहड़ी या फडिया लगाएगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इतना ही लैटर में ये भी साफ तौर पर लिखा गया था की कोई भी व्यापारी या आढ़ती किसानों से अवैध वसूली नहीं करेगा. अगर कोई आढ़ती ऐसा करता है तो उसके खिलाफ लाइसेंस की धारा 10 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला

नई सब्जी मंडी एसोसिएशन के मुकंद कालरा, प्रधान वीरेंद्र सतीजा, उप प्रधान राजकुमार कालड़ा ने कहा कि नियम के अनुसार कैथल सब्जी मंडी में किसान सीधे तौर पर ग्राहकों को फल-सब्जी नहीं बेच सकता है. आढ़तियों ने लाइसेंस लिया है और सेक्शन 10 के तहत आढ़ती के माध्यम से ही फल सब्जी बिकेगी. जो मासाखोर मंडी में सब्जी बेचते हैं वे भी सीधे तौर पर आढ़तियों के साथ जुड़े हैं और आढ़त देकर सब्जी बेचते हैं. कई दिन पहले एक किसान मंडी में एक दुकान पर आया. उसने आढ़त नहीं दी और सब्जी बेचकर चला गया.

आढ़तियों का कहना है कि जिस प्रकार अनाज मंडी में आढ़तियों के माध्यम से अनाज बिकता है ऐसा ही नियम सब्जी मंडी का है. इसी के विरोध में बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुई है. आढ़तियों की मांग है कि आढ़तियों के माध्यम से ही सामान की बिक्री हो, मासाखोरों के लिए शैड निर्माण किया जाए व मंडी में पुलिस सुरक्षा दी जाए.

Last Updated : Aug 7, 2019, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details