कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में खाकी दागदार हुई है. यहां थाना शहर के दो पुलिस कर्मचारियों पर रेप के मामले को दबाने और 10 लाख रुपये की रिश्वत (kaithal rape case bribe) लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी ने जांच में दोनों अधिकारियों को दोषी पाया है. इस पूरे मामले में जांचकर्ता महिला एएसआई का पति व पूंडरी थाने का एचसी भी शामिल बताया जाता है. पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गांव मानस की रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने 27 अगस्त को थाना शहर में शिकायत दी थी कि अर्जुन नगर में बनी एक फैक्ट्री के मालिक ने उसे रात के समय काम करने के बहाने फैक्ट्री में बुलाया और उसके साथ रेप किया.
थाना शहर प्रभारी ने मामले की जांच महिला एएसआई सुदेश रानी व एएसआई राजकुमार के हवाले कर दी, लेकिन दोनों पुलिस अधिकारियों ने फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बजाए 10 लाख रुपये में डील करके मामला रफा-दफा कर दिया. उन्होंने इस दस लाख में से तीन लाख चुप रहने की एवज में पीड़िता को भी दिए. ये पूरा लेनदेन महिला एएसआई सुदेश रानी के पति पट्टी अफगान निवासी धर्मवीर के माध्यम से हुआ. किसी तरह ये मामला एसपी के संज्ञान में आया. उन्होंने मामले की जांच डीएसपी दलीप को सौंप दी.
ये भी पढ़ें-डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीतिका जाखड़ पर हिसार में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला