कैथल: गुरुवार को कैथल में सिलेंडर फटने से हादसा हो (Cylinder explosion in Kaithal) गया. दरअसल कैथल के खुराना रोड की गली नंबर 1 में सिलेंडर फट गया. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. साथ ही धमाके की वजह से आस-पास के मकानों में दरारें भी आ गई. वहीं धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसियों में सनसनी फैल गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को इलाज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
मकान मालिक की पत्नी ने बताया कि उनका सिलेंडर काफी दिनों से खराब था. जिसके लिए उन्होंने सिलेंडर ठीक करने वाले मिस्त्री को बुलाया था. वह घर से बाहर थी तो घर पर उनके पति जो हरियाणा पुलिस में कार्यरत है वह घर पर थे. तभी मेकेनिक और वह दोनों रसोई में सिलेंडर को बदल रहे थे. इसी दौरान अचानक रसोई में आग लग गई. जिससे सिलेंडर में जबरदस्त धमाका (Kaithal cylinder blast) हुआ. जिसकी वजह से घर की दीवारें टूट गई. इसके साथ ही पड़ोसियों के मकानों में भी दरार आ गई.