हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर परेड में हिस्सा ले रही तीन छात्राएं चक्कर आने के बाद गिरी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

कैथल के कलायत में स्वतंत्रता दिवस के दौरान परेड में हिस्सा ले रहीं तीन छात्राएं चक्कर आने की वजह से बेहोश होकर गिर पड़ी. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तीनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.

students fainted in kaithal independence day
students fainted in kaithal independence day

By

Published : Aug 15, 2022, 4:42 PM IST

कैथल: कलायत में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. डिप्टी स्पीकर का भाषण करीब 30 मिनट का रहा. इतने लंबे भाषण की वजह से परेड में हिस्सा ले रही तीन छात्राओं को चक्कर आ गया. जिसके बाद वो बेसुध होकर गिर (girl students fainted in kaithal) पड़ीं. बताया जा रहा है कि तेज गर्मी और उमस की वजह से छात्राओं को चक्कर आया.

चक्कर आकर गिरने वाली तीन लड़कियों हालत इतनी खराब हो गई, कि उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. गिरने वाली तीन छात्राओं में से दो को मुंह पर चोट लगी है. एक अन्य चक्कर आने की वजह से बेसुध होकर गिर पड़ी. जिसे कलायत के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. टीचर मंजू ने बताया कि ज्यादा गर्मी होने के कारण उनकी कुल 2 छात्राएं चक्कर आकर गिर (students fainted in kaithal independence day) गई थी. जिनमें से एक के मुंह तथा दांतों पर चोट आई है.

स्वतंत्रता दिवस पर परेड में हिस्सा ले रही तीन छात्राएं चक्कर आने के बाद गिरी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

गर्मी ज्यादा होने के कारण प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए सभी बच्चों का यही हाल हुआ है. चोटिल हुए बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. जिनका उपचार चल रहा है. इस प्रोग्राम में अपने बच्चों के साथ आए अभिभावक तथा टीचरों ने कैमरे के सामने ना आकर इस प्रोग्राम व्यवथा पर सवाल उठाए. जिनका कहना था कि मुख्य अतिथि तो कूलर की ठंडी हवा में आराम से भाषण देते रहे, परंतु बच्चों को भीषण गर्मी खड़ा रहना पड़ा. ये सब मुख्य अतिथि के लंबे भाषण के कारण हुआ है. मीडिया की टीम जब अस्पताल में चोटिल छात्राओं से मिलने पहुंची तो वहां ना तो कोई टीचर मौजूद थे और ना ही कोई जिला प्रशासन का अधिकारी. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details