कैथल: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने करीब साढे़ तीन किलो अफीम के साथ तीन नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाबालदाना-मानस रोड पर नाका लगाकर वरना गाड़ी से तीनों को पकड़ा है.
उनके कब्जे से लगभग पांच लाख रुपये के 3 किलो 500 ग्राम अफीम की बरामदगी हुई है. जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी जगबीर ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बाबा लाना मानस रोड पर नाका लगाया हुआ था.
कैथल सीआईए-2 के मिली बड़ी कामयाबी, साढे़ तीन किलो अफीम के साथ तीन गिरफ्तार ये भी पढ़ें- यमुनानगर: गंदे नाले में तब्दील हुई पश्चिमी यमुना नहर, ट्रीटमेंट प्लांट से भी नहीं बदली सूरत
वरना गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान तीन आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई जिसकी बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. आरोपियों की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के निवासी गुरप्रीत, कमलजीत और रवि के तौर पर हुई है. पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया और गहनता से पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया है.