कैथल:शहर में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रोजाना चोर कैथल जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. शनिवार को दिनदहाड़े जूतों की एक दुकान में दो युवकों ने 8 जूतों की जोड़ी चुराई और मौके से फरार हो गए.
इन चोरों को कैथल पुलिस का कोई डर नहीं, तभी चोर दिन में भी चोरी की घटनाओं को सरेआम अंजाम दे रहे हैं. अगर कैथल पुलिस चोरों के ऊपर शिकंजा कसती तो चोर बेखौफ होकर दिन में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम नहीं देते.
कैथल: दिन दहाड़े चोरों ने चोरी किए 8 जोड़ी जूते, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- शहरी स्थानीय निकाय विभाग की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए अनिल विज, बताई वजह
दुकान मालिक रघुवीर सिंह ने मीडिया से कहा कि शनिवार शाम को दो युवक मेरे पास आए जिसमें से एक तो दुकान पर रहा दूसरा बाहर बाइक पर ही बैठा रहा. उन्होंने कहा कि हम एक खेल एकेडमी से आए हैं और मुझे लगभग 10 जोड़ी जूते दिखा दो तभी दुकान मालिक उनको जूते दिखाने लगा और उन्होंने आठ जूतों की जोड़ी को चुना और लिफाफे में बंधवा लिया. बिल बनाने की बात कहकर वो बाहर चला गया तभी दुकान मालिक दूसरे ग्राहक को अटेंड करके उसका बिल बनाने लगा.
दुकान मालिक बिल बना ही रहा था कि चोर बाइक स्टार्ट करके वहां से रफूचक्कर हो गए. हालांकि, बाइक पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं थी तो वो भागने में सफल हो पाए. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.