कैथल: लॉकडाउन के दौरान कैथल जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस चोरों पर नकेल कसने में नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है. लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर मुस्तैद तो रहती है, लेकिन रात के अंधेरे में चोर आते हैं और आसानी से चोरी करके चले जाते हैं. पुलिस को जरा भी भनक नहीं लगती.
बीती रात पाडला रोड पर दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी के शोरूम में चोरों ने दिया लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पाकर पुलिस और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची. दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी में चोर शोरूम का शटर तोड़कर अंदर रखा लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. किसी राहगीर के सूचना देने के बाद शोरूम का मालिक मौके पर पहुंचा. उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.