हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में शोरूम से लाखों रुपये का सामान चोरी - कैथल शोरूम में चोरी

बीतीरात कैथल में चोरों ने एक शोरूम को निशाना बना लिया. चोर शोरूम में रखा लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ले गए. फिलहाल पुलिस ने मालिक के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft in transport showroom in kaithal
जांच में जुटी एसएफएल की टीम

By

Published : May 25, 2020, 11:45 PM IST

कैथल: लॉकडाउन के दौरान कैथल जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस चोरों पर नकेल कसने में नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है. लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर मुस्तैद तो रहती है, लेकिन रात के अंधेरे में चोर आते हैं और आसानी से चोरी करके चले जाते हैं. पुलिस को जरा भी भनक नहीं लगती.

बीती रात पाडला रोड पर दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी के शोरूम में चोरों ने दिया लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पाकर पुलिस और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची. दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी में चोर शोरूम का शटर तोड़कर अंदर रखा लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. किसी राहगीर के सूचना देने के बाद शोरूम का मालिक मौके पर पहुंचा. उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

ये भी पढ़े:-सोमवार को 26 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, प्रदेश में 67 फीसदी की रिकवरी रेट

इस घटना के बारे में सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने कहा कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही स्पेशल टीम भी मौके पर बुलाई गई. सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोर साथ ले गए. बड़े ही शातिराना तरीके से चोरी करके लाखों के सामान पर हाथ साफ कर गए. पुलिस ने टीम गठित कर दी है. जल्द ही चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा. अभी मालिक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details