हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुहला चीका में लॉक डाउन का फायदा उठाकर दुकान में लगाई सेंध - गुहला चीका दुकान में चोरी

गुहला चीका में लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए चोरों ने कई दुकानों में सेंध लगा दी. चोर साथ ही सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्ड करने वाली डीवीआर को भी उड़ा कर ले गए.

theft in shop
theft in shop

By

Published : Apr 21, 2020, 8:50 AM IST

Updated : May 23, 2020, 8:49 PM IST

गुहला चीका: एक तरफ तो हरियाणा सहित पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अपने पैर पसारे हुए है. सरकार द्वारा इस वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन का सहारा लिया गया था जिसे पूरे भारत में कामयाब बनाने के लिए पुलिस प्रशासन, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ तमाम समाज सेवी संस्थाएं कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं ताकि भारत की जनता एक दूसरे से दूर रहे.

वहीं कुछ असामाजिक तत्व द्वारा लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए बंद पड़ी दुकानों पर हाथ साफ करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला गुहला चीका के ट्रक मार्केट का है जहां पर गत रात्रि के वक्त कुछ अज्ञात व्यक्तिय एक दुकान पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए है.

ये भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ः रेहड़ी लगाने वालों पर दोहरी मार, करीब 5 महीने से बंद है काम

जानकारी देते हुए किशन गर्ग दुकानदार ने बताया कि वह हर रोज की तरह दुकान की देख रेख करके अपने घर चला जाता लेकिन रात चोरों द्वारा उनकी दुकान की दीवार में बनी एक खिड़की को उखाड़ कर दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ किया गया है.

सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान की देखरेख के लिए आया तो दुकान की दीवार को टूटा हुआ देखकर हक्का बक्का रह गया. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. पुलिस द्वारा जानकारी पाते ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी.

वहीं दुकानदार ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग वाली डीवीआर चुरा कर ले गए हैं जिसमें कैमरों का पूरा डाटा रिकॉर्ड होता है. वहीं जब उक्त मामले के बारे में पुलिस प्रशासन से बात नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें-फरीदाबादः कुम्हारों पर भी लॉकडाउन की मार, ठप हुआ मटके का कारोबार

Last Updated : May 23, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details