कैथल में रात के अधेरें में आय दिन चोर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कुरूक्षेत्र रोड़ वृंदावन पैलेस का है. जहां चोरों ने बीती रात 1 बजे ताला तोड़ने का प्रयास किया, बताया जा रहा इससे पहले भी चोर इस टायर की दुकान पर पहले भी हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन चोरों को अपने मंसूबे में कामयाबी नहीं मिली.
चोरी में कामयाबी ना मिलने पर चोरों ने घर में पत्थर फेंके तथा वहीं दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की , ताला नहीं टूटा तो चोर ने फिल्मी स्टाईल में दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास भी किया. अंत में हार मिलने पर एलईडी चुरा ले गया चोर.सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.