हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: 'खाकी' का खौफ खत्म! चोरों का आतंक जारी - Haryananews,

हरियाणा में चोरों के हौसले बुंलद हैं फिल्मी स्टाइल में दुकान का दरवाजा तोड़ने की कोशिश, चोरी के मंसूबों में फैल होने पर चुराया एलईडी बल्ब

सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर

By

Published : Feb 6, 2019, 2:05 PM IST

कैथल में रात के अधेरें में आय दिन चोर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कुरूक्षेत्र रोड़ वृंदावन पैलेस का है. जहां चोरों ने बीती रात 1 बजे ताला तोड़ने का प्रयास किया, बताया जा रहा इससे पहले भी चोर इस टायर की दुकान पर पहले भी हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन चोरों को अपने मंसूबे में कामयाबी नहीं मिली.

सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर

चोरी में कामयाबी ना मिलने पर चोरों ने घर में पत्थर फेंके तथा वहीं दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की , ताला नहीं टूटा तो चोर ने फिल्मी स्टाईल में दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास भी किया. अंत में हार मिलने पर एलईडी चुरा ले गया चोर.सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

चोरों का इस तरह से रात में खुले में घूमना प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है. आय दिन हो रही लूट और चोरी से लोगों में भी भय की स्थिति पनप रही, सवाल यह बनता है कि पुलिस रात में गस्त नहीं करती है या फिर पुलिस भी डर की वजह से बाहर नहीं निकलती.


ABOUT THE AUTHOR

...view details