कैथल: शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बीते दो महीने में चोर 8 बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. वहीं चोरों ने मुथूट फाइनेंस को भी अपना निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश नाकाम रहे.
बैंक लूटने में नाकाम रहे बदमाश, 8 चोरी की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम - theft in kaithal
लगातार हो रही चोरी की वारदातों से कैथल शहर बदनाम हो रहा है. इलाके में बदमाश 8 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं बैंक में चोरी के मकसद से घुसे बदमाश चोरी करने में फेल हो गए.
theft in bank
चोरी का ताजा मामला मुथूट फाइनेंस का है, जहां ताले तोड़कर बदमाश अंदर घुसने की कोशिश में नाकाम रहे. यह घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच की है.
एसपी वसीम अकरम ने बताया कि यहां पर चार से पांच लोग चोरी को अंजाम देने के लिए आए थे, उनकी कोशिश नाकामयाब रही. चोरों ने कटर से बैंक के ताले और ग्रिल भी तोड़ दी. उन्होंने बताया कि हमने जांच के लिए अपनी कई टीमों को बुलाया है और वह है चोरों के फिंगरप्रिंट ले रही है उसके आधार पर ही हम आगे की कार्रवाई करेंगे.
Last Updated : Feb 23, 2019, 4:38 PM IST