हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भाई को राखी बांधने जा रही बहन से ढाई लाख के गहने चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - kaithal latest news

कैथल में महिला से चोरी (theft from woman in kaithal) की खबर सामने आई है. चोरों ने दिनदहाड़े कैथल बस स्टैंड पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. महिला अपने भाई को राखी बांधने के लिए जींद जा रही थी. जैसे ही महिला बस में चढ़ी तो उसके पिट्ठू बैग से चोर गहने चुराकर भाग गए.

Theft at Kaithal bus stand
बस स्टैंड पर बस में चढ़ रही महिला के बैग से गहने लेकर चोर हुए फुर्र

By

Published : Aug 10, 2022, 8:15 PM IST

कैथल: बुधवार को जिले में महिला से चोरी (theft from woman in kaithal) की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने भाई को राखी बांधने के लिए कैथल से जींद जा रही थी. जैसे ही महिला जींद बस में चढ़ी तो उसके बैग से चोर ढाई लाख रुपये के गहने चुराकर फरार हो गए. पीड़ित महिला आशा ने बताया कि वो अपनी छोटी बच्ची के साथ जींद की बस में चढ़ी थी, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते उसने पिट्ठू बैग पर ध्यान नहीं दिया. सीट पर बैठने पर जब उसने बैग चेक किया तो गहने गायब मिले.

महिला के मुताबिक बैग की पिछली चेन खुली थी. बैग में उसका मंगलसूत्र, 2 सोने की अंगूठी और पजेब थी. जैसे ही महिला को चोरी की बात पता चली तो उसने इसकी जानकारी बस ड्राइवर को कंडक्टर को दी. तब तक बस कैथल के छोटूराम चौक तक पहुंची चुकी थी. जिसके बाद बस वापस बस अड्डे (Kaithal bus stand) पर लाई गई. महिला के बस अड्डे पर पहुंचने के बाद 112 नंबर पर फोन किया, महिला का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस डेढ़ घंटे लेट आई.

चौकी इंचार्ज ने कहा कि बस स्टैंड पर केवल चार पुलिसकर्मी हैं और वो चोरों की तलाश में जुटे हैं. सीआईए की टीम भी चोरों की तलाश में जुटी है. चोरी की खबर मिलते ही महिला के पति भी बस स्टैंड पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस कर्मियों से मामले के बारे में बताया. महिला के पति ने बताया कि पुलिस ने उनकी डेढ़ घंटे तक कोई मदद नहीं की. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details