कैथल:भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित बिजली कर्मचारी संघ हरियाणा विद्युत सदन स्थित चीफ कार्यालय पर धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. धरने की अध्यक्षता जिला कैथल के सलाहकार दशरथ सिंह ने की. धरने पर मंगलवार को कैथल के सैकड़ों कर्मी पहुंचे.
धरने को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष संजीव गुज्जर ने कहा कि निगम के अधिकारी सिर्फ और सिर्फ ठेकेदारों की दलाली और भ्रष्टाचार में सलिप्त है. उन्हें सिर्फ अपना कमीशन चाहिए, उन्हें अपने कर्मचारियों की कोई फिक्र नहीं है. अगर अधिकारी इसी तरह अपने अड़ियल रवैया पर रहे तो अनुबधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा और कैथल जिला अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी जो भी फैसला लेगी. उस पर पूरा खरा उतरेगा.
संघ के प्रदेश प्रवक्ता विक्रम श्योराण ने बताया कि अगर अधिकारी हिसार में चल रहे धरने की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करते हैं तो अनुबंधित श्रमिक संघ झाड़ली प्लांट की यूनिट बंद कर सभी के सभी कर्मचारी हिसार में पहुंच जाएंगे और उसके बाद में जो भी होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रशासन और सरकार की होगी.
उन्होंने कहा कि अगर अभी भी निगम अधिकारी और सरकार जल्द से जल्द अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा की समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे तो इसका नतीजा सरकार और अधिकारियों को भुगतना होगा और अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा, अनुबंधित श्रमिक संघ एनटीपीसी झाड़ली, खेदड प्लांट, गोरखपुर परमाणु प्लांट और भारतीय मजदूर संघ हरियाणा से जुड़े तमाम संगठन एक बड़ा फैसला लेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व निगम प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें-'जल्द ही सड़कों पर होंगी सौ प्रतिशत रोडवेज की बसें, पड़ोसी राज्यों के लिए शुरू होगी सेवा'