कैथल : देश में लगातर बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की गई थी.. जिस्से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सके.
कोरोना वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि कोरोना एक इंसान से दूसरे इंसान के संपर्क में आने से ज्यादा फैलता है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत वासियों से एक दिन अपने घरों में रहने की अपील की.ताकि देश में कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके. माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने में जनता कर्फ्यू कारगर साबित होगा.
कैथल में रविवार को पीएम मोदी द्वारा की गई अपील का असर देखने को मिला. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए चप्पे-चप्पे पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.जनता कर्फ्यू के चलते ज्यादतर रास्ते सुनसान दिखाई दिए. आम दिनों में इन सडकों पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहता है.