हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल के इन गांवों में लगे गंदगी के ढेर, अधिकारी बोले- मामला संज्ञान में, चल रही है जांच

कैथल का कुतुबपुर और जगदीशपुर गांव में गंदगी के ढेर लगे हैं. यहां सफाई व्यवस्था के नाम पर कोई चीज ही नहीं है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई सालों से ना तो यहां पर कोई स्वच्छता (Swachh Bharat Abhiyan) के नाम पर अभियान चला गया.

Swachh Bharat Abhiyan
Swachh Bharat Abhiyan

By

Published : Jul 29, 2021, 5:52 PM IST

कैथल: एक तरफ हरियाणा सरकार स्वच्छता अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) पर लाखों रुपये खर्च कर रही है. तो दूसरी तरफ कुछ अधिकारियों की लापरवाही सरकार के इस अभियान पर पलीता लगा रहे हैं. कैथल का कुतुबपुर और जगदीशपुर गांव में गंदगी के ढेर लगे हैं. यहां सफाई व्यवस्था के नाम पर कोई चीज ही नहीं है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई सालों से ना तो यहां पर कोई स्वच्छता के नाम पर अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) चला गया.

लोगों ने कहा कि सालों से यहां की नालियों और तालाबों की कोई सफाई हुई है. ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले में लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस बारे में कैथल सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने बताया कि मामला प्रशासन के संज्ञान में है. इसकी विजिलेंस जांच भी चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम और भी गांवों का दौरा करेंगे और देखेंगे कि किन-किन गांवों में ठेकेदारों ने अधिकारियों से मिलकर इस तरह के घोटाले को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- अपराध: लुटेरों ने शराब ठेके में की उत्तराखंड के सेल्समैन की हत्या, जमकर की लूटपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details