कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल पर हमला बोला है. रणदीप सुरेजावाला ने कहा कि पीएम हो या फिर सीएम दोनों ही गाली गलौज पर उतर आए हैं. इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि सीएम के हाथ 82 हरियाणवियों के खून से रंगे है.
गाली-गलौज पर उतर आये हैं सीएम और पीएम - सुरजेवाला - पीएम-सीएम पर सुरजेवाला का जुबानी हमला
रणदीप सुरजेवाला ने सीएम और पीएम पर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि दोनों अब गाली गलौज पर उतर आए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम के हाथ 82 लोगों के खून से रंगे हैं.
'पीएम-सीएम उतर आए गाली गलौज पर'
रणदीप सुरजेवाला कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान सुरजेवाला ने पीएम नरेंद्र मोदी सीएम मनोहर लाल खट्टर को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री अब गाली गलौज पर उतर आए हैं. वो गाली देते हैं तो दें, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. इतने बड़े पद पर बैठे नेताओं को गलत भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता है.
'सीएम के हाथ रंगे हैं 82 लोगों के खून से'
सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम के हाथ 82 लोगों के खून से रंगे हैं. हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस की गोलियों से 82 लोगों की जान गई हो.