कैथल:चुनावी दौर चल रहा है और बड़े बड़े दिग्गज नेताओं ने प्रदेश की सभी सीटों पर पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कलायत कस्बे के कई गांवों का दौरा किया और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट अपील की.
BJP को आंधी की तरह उड़ा ले जाएगा जनता का गुस्सा- सुरजेवाला - धनबल के ऊपर मोदी लहर'
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कलायत कस्बे के कई गांवों का दौरा किया और बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता
'जनता में रोष'
इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की लहर को जनता का गुस्सा आंधी की तरह उड़ा कर ले जाएगा.
'धनबल के ऊपर मोदी लहर'
वहीं मोदी की लहर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी लहर धन और बल के ऊपर आधारित है जन बल के ऊपर नहीं.