हरियाणा

haryana

By

Published : Dec 17, 2020, 2:09 PM IST

ETV Bharat / state

कैथल शुगर मिल ने गन्ना पेराई में स्थापित किया नया कीर्तिमान

हरियाणा की 10 शुगर मिल के रिकवरी दर के मामले में कैथल दूसरा स्थान पर है. कोरोना कॉल में मौजूदा साल शुगर इंडस्ट्रीज ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

kaithal Sugarcane production mill
कैथल शुगर मिल ने गन्ना पेराई में स्थापित किया नया कीर्तिमान

कैथलः हरियाणा की कैथल शुगर मिल ने गन्ना पेराई सत्र 2020-21 में गन्ना पेराई और चीनी उत्पादन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

पिछले पेराई सत्र में अब तक 5 लाख 38 हजार 300 क्विंटल गन्ने की करीब 45 हजार 100 क्विंटल चीनी उत्पाद की थी. वहीं इस सत्र में 7 लाख 87 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई करके 66 हजार 250 क्विंटल चीनी उत्पादित की है.

कैथल शुगर मिल ने गन्ना पेराई में स्थापित किया नया कीर्तिमान

प्रदेश की 10 शुगर मिल के रिकवरी दर के मामले में कैथल दूसरा स्थान पर है. बता दें कि कोरोना कॉल में मौजूदा साल शुगर इंडस्ट्रीज और किसानों के लिए चुनौती भरा था.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही चंडीगढ़ में बढ़ी ठंड, शीतलहर जारी

शुगर मिल अधिकारियों के मुताबिक इंडस्ट्री में कच्चे माल की कमी होने और किसानों में लेबर की समस्या होने के बावजूद नए केवल पिराई सत्र सफलता पूर्वक चल रहा है. बल्कि गन्ने के क्षेत्र में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details