कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्ती के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला पर पलटवार किया है. दिग्विजय चौटाला ने हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को लेकर विवादित बयान दिया था.
क्या कहा था दिग्विजय चौटाला ने?
दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि नाचने-गाने वाले लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ठुमके लगाकर बीजेपी को वोट दिलवाएंगे. तो राजनीति का बेड़ा गर्क हो जाएगा.