कैथल: पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु को हराकर विधायक बने रामकुमार गौतम ने बुधवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा देने के साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना भी साधा है.
जेजेपी विधायक के इस्तीफा देने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में सरकार पर सवाल उठने लगे. हरियाणा में गठबंधन की सरकार पर संकट के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की प्रतिक्रिया सामने आई है.
JJP विधायक रामकुमार गौतम के इस्तीफे से सरकार को नहीं कोई संकट सरकार पर नहीं कोई संकट- बराला
सुभाष बराला ने कहा कि सरकार को किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं है. जहां तक जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम की बात है तो ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है, वो आपस में मिल बैठकर तय करेंगे कि कैसे उस पार्टी को आगे बढ़ाना है. बराला ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार पूरी तरह से स्थिर है और सभी विधायक मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
दुष्यंत पर जुबानी हमला
बता दें कि नारनौंद विधानसभा सीट पर बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु को हराकर विधायक चुने गए रामकुमार गौतम ने अपनी पार्टी जेजेपी से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा विधायक ने दुष्यंत चौटाला पर भी जमकर हमला बोला है. दुष्यंत को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा इसकी लाइन तो पूर्वजों जैसी है, अपने से बड़े को नेता नहीं देख सकते. विधायक ने कहा कि जेजेपी से चुनाव लड़ना बड़ी भूल थी, जेजेपी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी ही नहीं है.
ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत की खबर का असर, पैरा खिलाड़ी को जल्द मिलेगा कैश अवॉर्ड
रामकुमार गौतम ने कहा कि चुनाव में पिंडारा गांव में दोनों भाइयों को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि ये छोरा 36 बिरादरी को साथ लेकर चलेगा. लेकिन लाइन तो इसकी भी वही है, जो इसके पूर्वजों की थी.
ये अपने से बड़े किसी को नेता देख ही नहीं सकते. उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने पार्टी के विधायकों के बारे में कुछ नहीं सोचा. पार्टी छोड़ने को लेकर विधायक ने कहा कि पार्टी से इस्तीफा नहीं दूंगा नहीं तो विधायकी भी छोड़नी पड़ेगी.