कैथल:जिले से स्कूलों को खोले जाने पर बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि, बीते 21 सितंबर से पूरे हरियाणा में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल गए हैं, लेकिन साथ ही कुछ शर्तें भी स्कूल के लिए रखी गई थी कि सभी अध्यापकों को अपना कोरोना का टेस्ट करवाना होगा और जो भी बच्चे स्कूल में आएंगे उन सभी को स्कूल में आने पर सैनिटाइज करना होगा और मास्क लगाकर ही वो बच्चे स्कूल में आएंगे और सोशल डिस्टेंस का पालन करके बैठेंगे.
वहीं कैथल के गांव पाई से एक वायरल वीडियो सामने आया है जहां पर सरकारी स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन वीडियो में होता दिखाई दे रहा है, लेकिन किसी भी बच्चे ने मास्क नहीं लगा रखा. इस बारे में जब सीएमओ डॉक्टर जय भगवान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आ गया है.