कैथल: जिले में अनलॉक में ही सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं. सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश अभी केवल 3 घंटे दिए ही दिए गए हैं. स्कूलों को सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक ही खोले जाने हैं और ये स्कूल सिर्फ 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों को लिए खोले गए हैं. शुरूआती दौरा में स्कूलों में बच्चों की तादाद न के बाराबर थी.
अब बच्चों का भी रुझान भी स्कूलों की तरफ दिख रहा है. स्कूल में बच्चों की संख्या में दिनों-दिन बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. ईटीवी भारत की टीम ने कैथल के सरकारी स्कूल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया और प्रिंसिपल विमल देवी से बात की. उन्होंने बताया कि स्कूल को पूरा सैनिटाइज किया गया है.
कैथल के सरकारी स्कूलों में धीरे-धीरे लौट रही है रौनक, देखें वीडियो उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठ रहे हैं. स्कूल प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का बखूबी पालन कर रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने भी वहां सभी दावों की पड़ताल की तो सब कुछ ठीक मिला. हर बच्चा मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाई कर रहा था. समय-समय पर सैनिटाइज का भी प्रयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, विधानसभा से पास हुआ बिल
स्कूल प्रशासन की तरफ से बच्चों के परिजनों को साफ कहा गया है वे अपने बच्चों को बेझिझक स्कूल में भेजे. स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों का रुझान भी पहले से ज्यादा स्कूल में आने का बढ़ रहा है. जब सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दिए थे उस समय अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते थे लेकिन अब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने लग गए हैं.