कैथल:सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल सरकार ने हमारी जो मांगे मानी थी, उसको धरातल पर लागू नहीं करके सरकार ने सफाई कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी की है.
कैथल: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप - सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
कैथल में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले साल जो मांगे सरकार ने मानी थी, उसको धरातल पर लागू नहीं किया है. जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों में काफी रोष है.
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
सफाई कर्मचारी राकेश कुमार बिड़लान ने कहा कि पिछले साल जब हम अपने मांगों के लिए हड़ताल कर रहे थे. उस समय सरकार ने हमारी मांगें मान ली थी. जिसके बाद हमने हड़ताल खत्म कर दी थी. लेकिन सरकार ने हमारी मांगों को कभी धरातल पर लागू ही नहीं किया.
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द लागू नहीं किया तो हम सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे और इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ सरकार होगी.