कैथल: पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालान के विरोध में मोटरसाइकिल से बनाई गई जुगाड़ रेहड़ी चालकों ने विधायक लीला राम की कोठी पर प्रदर्शन किया. रेहड़ी चालकों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन विधायक लीला राम को सौंपा है जिसमें उन्होंने इस समस्या का जल्द से जल्द हल करने की मांग की है.
रेहड़ी चालक भारती सिंह ने कहा कि जुगाड़ रेहड़ी चालक सामान ढोने का काम करते हैं और उनके घर का गुजारा इसी से चल रहा है. भारती सिंह ने कहा कि दिनभर शहर में मुख्य चौराहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा उनके तिपहिया वाहन के चालान काट दिए जाते हैं.
पुलिस से तंग आकर रेहड़ी चालाकों ने किया विरोध प्रदर्शन, विधायक से की मुलाकात ये भी पढे़ं:विधायक लीलाराम ने हरियाणा के बजट को बताया बेहतरीन, कहा- हर वर्ग का रखा गया ध्यान
उन्होंने कहा कि वो दिनबर में 400 या 500 रुपये ही कमा पाते है जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती है लेकिन पुलिस उनका 10-10 हजार रुपये तक का चालान काट देती है. रेहड़ी चालकों ने कहा कि पुलिस द्वारा आए दिन की जा रही है इस कार्रवाई से वो परेशान हो चुके हैं.
ये भी पढे़ं:कैथल: जवाहर पार्क में भट्टा और मनरेगा मजदूरों का प्रदर्शन, बोले- दूभर हो गया जीवन
रेहड़ी चालकों ने विधायक लीलाराम से मांग की है कि शहर में सामान ढोने की अनुमति दी जाए और पुलिसकर्मियों को चालाना काटने से रोका जाए. तो वहीं विधायक ने भी सभी रेहड़ी संचालकों को एसपी से बात कर समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है.