हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में आवारा पशुओं का कहर, व्यस्त चौक पर आवारा पशु घूमते दिखे - kaithal stray animal news

कैथल से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आवारा पशुओं को लेकर सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल शहर के सबसे व्यस्त चौक सर छोटू राम पर आवारा पशु घूमते दिखाई दिए.

stray animal at sir chhotu ram chowk kaithal
आवारा पशु

By

Published : Jan 30, 2020, 7:22 PM IST

कैथल:प्रदेश सरकार अपने पिछले कई सालों से आवारा पशु मुक्त करने पर काफी जोर दे रही है, लेकिन ये वीडियो देखकर अंदाजा हो जाएगा कि सरकार और प्रशासन इसके लिए कितना प्रयासरत है? आवारा पशु मुक्त करने की मुहिम जो चलाई हुई थी कहीं ना कहीं वह बीच में ही दम तोड़ती दिखाई दे रही है.

कैथल में आवारा पशुओं का कहर

हालांकि जिला स्तर पर प्रशासन के द्वारा कई बार ऐसे नोटिफिकेशन जारी किए गए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि शहर आवारा पशु मुक्त किया जा चुका है और यह रिपोर्ट बनाकर ऊपर सरकार को भी भेज दी गई है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.

कैथल में आवारा पशु का कहर, देखें वीडियो

सर छोटूराम की प्रतिमा के पास दिखे आवारा पशु

आज कैथल शहर के सबसे व्यस्त चौक सर छोटू राम पर आवारा पशु घूमते दिखाई दिए और यह आवारा पशु सर छोटूराम की प्रतिमा के पास से ऊपर चबूतरे पर चढ़े हुए थे. ये चौक कैथल शहर में करनाल रोड पर बनाया हुआ है और इस चबूतरे पर सर छोटू राम की प्रतिमा लगाकर चारों तरफ लोहे की बैरियर लगाकर यह प्रतिमा लगाई गई है, लेकिन बैरियर को पार करके भी आवारा पशु सर छोटूराम की प्रतिमा के पास जा रहे हैं.

अगर आवारा पशुओं की बात करें तो जिले में बहुत सी जगहों पर आवारा पशु दिखाई देते हैं, जिनके कारण काफी दुर्घटनाएं भी हो जाती है और यह घटनाएं रात के समय में ज्यादा होती है क्योंकि रात के समय में रात के अंधेरे में यह आवारा पशु सड़क के बीच में बैठे होते हैं और आने वाले वाहन इन से टकरा जाते हैं जिससे आवारा पशु की तो जान जाते ही है साथ में वाहन चालक भी अपनी जान गवा देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details