हरियाणा

haryana

कैथल की अंजू आर्य बनी समाज के लिए मिसाल, महिलाओं को कर रही हैं जागरूक

By

Published : Mar 7, 2019, 5:11 PM IST

डॉ. अंजू आर्य शहर की झुग्गी झोपड़ी में जाती हैं और बच्चों को पढ़ाती हैं और साथ में जो महिलाएं होती हैं उनको उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां देती हैं ताकि वो स्वस्थ रह सके.

डॉ. अंजू आर्य

कैथल: वैसे तो आज के समय में लाखों की संख्या में लोग सामाजिक कार्य कर रहे हैं,लेकिन सरकारी नौकरी पर होने के बावजूद और महिला होने के बावजूद अपनी नौकरी के समय को पूरा करने के बाद जो समय बचता है. उसमें समाजिक कार्य करें ऐसी कुछ ही महिलाएं होती हैं. आज हम आपको मिलवाते हैं. कैथल में रहने वाली अंजू आर्य से जो पेशे से एक आयुर्वेदिक डॉक्टर है और पिछले काफी सालों से सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही हैं.

डॉ. अंजू आर्य
ड्यूटी पर रहने के दौरान उनके मन में एक विचार आया कि जो गरीब महिलाएं हॉस्पिटल में आती हैं क्यों ना इनको स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी जाएं और उन्होंने निर्णय लिया कि मैं अब अपना समय बचा कर गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दिया करूंगी. ताकि उनका बच्चा भी तंदुरुस्त रहे और वो महिलाएं भी तंदुरुस्त रहें और उन्होंने एक संस्था की स्थापना की और सामाजिक हित में कार्य करने लगे.बता दें कि अंजू आर्य 3:00 बजे अपने ड्यूटी टाइम से फ्री होकर अपने घर जाती हैं. उसके बाद अपने घर का काम करके जितना समय मिलता है. वो शहर की झुग्गी झोपड़ी में जाती हैं और बच्चों को पढ़ाती हैं और साथ में जो महिलाएं होती हैंउनको उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां देती हैंताकि वो स्वस्थ रह सके.

अंजू आर्य को कई बार जिला स्तर व राज्य स्तर पर उसने सामाजिक हित में किए गए कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित भी किया गया है और अंजू आर्य निरंतर अपनी सेवाएं सरकारी विभाग व सामाजिक हित में दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details