हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथलः रणदीप सुरजेवाला के भाई की गाड़ी पर पथराव, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप - kaithal news

मतदान प्रक्रिया पूरी होते ही कैथल से एक बड़ी खबर सामने आई. रणदीप सुरजेवाला के आई सुदीप सुरजेवाला की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया.

रणदीप सुरजेवाला के भाई की गाड़ी पर पथराव

By

Published : Oct 21, 2019, 6:38 PM IST

कैथल:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं इसी बीच कैथल में तनाव का माहौल बन गया है. दरअसल इसकी वजह है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के भाई की गाड़ी पर पथराव किया गया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के भाई सुदीप सुरजेवाला की गाड़ी पर पथराव किया. वहीं इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोग एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 20-25 लोग मिलकर एक गाड़ी पर पथराव कर रहे हैं.

कैथलः रणदीप सुरजेवाला के भाई की गाड़ी पर पथराव, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला

बाल-बाल बची सुदीप सुरजेवाला की जान

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में रणदीप सुरजेवाला के भाई सुदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे, जिनकी जान बाल-बाल बची है. सुदीप सुरजेवाला जैसे-तैसे गाड़ी से निकलकर भागे. फिलहाल जिस क्षेत्र में ये सारी घटना घटी है वहीं माहौल तनाव का बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details