हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने शपथ लेने के बाद अधिकारियों के साथ की बैठक - कमलेश ढांडा का बयान

राज्य मंत्री बनने के बाद कमलेश ढांडा गुरुवार देर शाम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो नारा दिया है, सबका साथ, सबका विकास के तहत काम करेंगे. विशेषकर महिलाओं के मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए काम किया जाएगा.

कमलेश ढांडा गुरुवार देर शाम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची

By

Published : Nov 15, 2019, 11:35 AM IST

कैथलःहरियाणा की एकमात्र महिला मंत्री बनी कमलेश ढांडा का कैथल रेस्ट हाउस में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. राज्यमंत्री के स्वागत में जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, तो वहीं कैथल जिले का पूरा प्रशासनिक अमला भी स्वागत में शामिल हुआ. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली. कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो नारा दिया है, सबका साथ, सबका विकास के तहत काम करेंगे. विशेषकर महिलाओं के मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए काम किया जाएगा.

राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत
गुरुवार देर शाम को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जैसे ही रेस्ट हाउस में पहुंची तो उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उन्हें बधाई दी. यहां कैथल से विधायक लीला राम, डीसी डॉ. प्रियंका सोनी, एसपी विरेंद्र विज, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने स्वागत किया. इस दौरान राज्यमंत्री कैलाश ढांडा ने कहा कि कैथल जिले को पहले की तरह रोजगार के मामले में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा. कैथल जिले में विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नारे सबका विकास सबका साथ पर तेजी से कार्य करेंगे.

सुनिए राज्य मंत्री कमलेश ढांडा का बयान.

महिलाओं और बेटियों का उत्थान प्राथमिकता- कमलेश ढांडा
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए काम होगा. क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और पानी की निकासी सहित अन्य जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उन्हें दूर करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि नशा को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर हैं. विधानसभा सत्र के दौरान भी सीएम मनोहर लाल ने निर्देश जारी किए थे कि अवैध रूप से बिक रहे नशे पर प्रतिबंध लगेगा.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा 4 जाट चेहरों को मिली जगह, संदीप सिंह को भी बनाया गया मंत्री

मनोहर कैबिनेट का विस्तार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नई कैबिनेट का गठन हो गया है. नए बनने वाले मंत्रियों में छह कैबिनेट और चार राज्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. बीजेपी ने अपने आठ मंत्री बनाए हैं. जबकि एक-एक पद जेजेपी और निर्दलीय के खाते में दिया. शपथ ग्रहण के बाद मनोहर की कैबिनेट में कुल छह कैबिनेट और चार राज्य मंत्री शामिल हो गए हैं. सीएम मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला पहले ही शपथ ले चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details