हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार की मंत्री ने लॉकडाउन के नियमों की उड़ाई धज्जियां, मंदिर में जाकर की पूजा - मंत्री कमलेश ढांडा ने लॉकडाउन नियम तोड़े

लॉकडाउन में धार्मिक स्थलों में पाबन्दी के बावजूद हरियाणा की राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल में शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा है.

kaithal
kamlesh dhanda

By

Published : May 19, 2020, 11:05 AM IST

कैथल: लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए पूरे देश के लोग घरों में हैं और केवल जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और पुलिस भी सख्ती से लोगों से निपट रही है, लेकिन ये सब आम लोगों के लिए है, राजनेताओं के लिए नहीं, जिसका नजारा हरियाणा में देखने को मिला. यहां कोरोना के खतरे के बीच हरियाणा सरकार की मंत्री लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मंदिर में पूजा अर्चना कर रही हैं.

शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थल बंद किए हुए हैं ताकि लोग वहां पर इकट्ठा ना हो और लोगों से आग्रह भी किया कि वे पूजा-अर्चना केवल अपने घरों में रहकर ही करें. इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कैथल के एक शिव मंदिर में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा भगवान शिव की पूजा कर रही हैं.

हरियाणा सरकार की मंत्री ने लॉकडाउन के नियमों की उड़ाई धज्जियां, मंदिर में जाकर की पूजा

ये भी पढ़ें-हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम

पहले उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और शिवलिंग पर दूध अर्पण किया. उसके बाद राहत सामग्री वितरित की गई. यहां प्रश्न ये उठता है कि सरकार के दिशा निर्देश केवल आम लोगों के लिए हैं, बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोगों के लिए नहीं है और अगर सरकार के मंत्री ही आदेशों की अवहेलना करेंगे तो आम लोगों तक क्या संदेश जाएगा.

अब मंत्री पर क्या कार्रवाई करेगा प्रशासन?

लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर आम आदमियों पर तो मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान अक्सर ये भी देखने को मिला कि अगर कोई अपने घरों से बाहर निकला तो उसके ऊपर पुलिस ने लाठियां बरसाई. लेकिन अब देखना यह होगा कि राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के ऊपर प्रशासन और सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है क्योंकि यह भी लॉकडाउन के उल्लंघन करने का ही मामला है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 107 विदेशी तब्लीगी जमातियों को भेजा गया जेल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details