हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुहला विधानसभाः 'सुनिए नेताजी' आपकी विधानसभा के लोग क्या बोल रहे हैं - कैथल

ईटीवी भारत की टीम ने जब विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बात की तो मानो समस्याओं का भंडार ईटीवी भारत की टीम के सामने खुल गया.

suniye netaji

By

Published : Aug 2, 2019, 6:10 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 8:07 AM IST

कैथलःईटीवी भारत हरियाणा के विशेष कार्यक्रम सुनिये नेताजी के तहत आज हमने गुलहा विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया और जनता से राय जानी कि उनके क्षेत्र में 5 सालों में उनके विधायक ने कितना विकास कराया है और जो वादे चुनाव से पहले विधायक ने उनके बीच में आकर किए थे क्या वो पूरे हुए हैं. गुहला विधानसभा कैथल जिले में आती है जहां से बीजेपी के कुलवंत बाजीगर विधायक हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ईटीवी भारत की टीम ने जब विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बात की तो मानो समस्याओं का भंडार ईटीवी भारत की टीम के सामने खुल गया. ईटीवी भारत की टीम जिस गांव कॉलोनी में जा रही थी वहां समस्याएं लेकर लोग इकट्टा हो जाते थे.

छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे लोग
गुहला के लोगों की समस्याएं देखने में बहुत छोटी लगती हैं. लेकिन आम आदमी के लिए ये समस्याएं बड़ी हैं और सरकारों के लिए तो ये समस्याएं विकराल रही हैं. क्योंकि कोई भी सरकार इनको समस्याओं का समाधान देने में कामयाब नहीं हुई है.

Last Updated : Aug 2, 2019, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details